बालोतरा: (चेतन शर्मा) उत्तम स्वास्थय के लिए स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और चिकित्सालय वह स्थान है जहां लोग स्वास्थय लाभ लेने आतें हैं, ऐसे में चिकित्सालय व उसके आसपास के क्षेत्र का स्वच्छ होना और भी आवश्यक हो जाता है परन्तु बालोतरा के नाहटा जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर ही कचरे का ढेर लगा रहता है और दुर्गंध भरा माहौल है, ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि ये कहां तक जायज है ? क्यों नगरपरिषद बालोतरा इस कचरे का साफ करवाने में अक्षम है अथवा क्यों इस पर चिकित्सा विभाग भी सख्त कदम नहीं उठा रहा । आपको बता दें कि नाहटा चिकित्सालय अब जिला चिकित्सालय के रूप में अपनी पहचान रखता है जिसमें आस पास के हजारों लोग स्वास्थय लाभ की आशा से आते हैं ऐसे जिला चिकित्सालय के बाहर कचरे का ढे़र , व्यवस्थाओं पर एक बड़ा प्रश्न है । जब ऐसे महत्वपूर्ण स्थान पर कचरे का ढे़र है तो शहर में बाकी सफाई व्यवस्था के क्या हाल होंगे ?
Check Also
~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 02 जुलाई 2022
~ आज का हिन्दू पंचांग ~ ⛅दिनांक – 02 जुलाई 2022 ⛅दिन – शनिवार ⛅विक्रम …