चूरु पुलिस महकमे की दबंग महिला डीवाईएसपी ममता सारस्वत के जयपुर पदस्थापन होने पर उनके द्वारा जो चूरू में अपराध पर अंकुश लगाया गया और नारी को सम्मान ही नहीं बल्कि नारी का आत्म सम्मान भी इस पद पर रहकर बढ़ाया है इस दौरान उनके कार्यकाल की सराहना करने व बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करने भाजपा युवा नेता आकाश ओझा, ललित टिमटीमियां, आशीष डीडवानिया, सिद्धार्थ ओझा, पुनीत ओझा इत्यादि मौजूद थे । ओझा ने कहां आप महिला होकर सिर्फ समाज का ही नहीं बल्कि नारी जाति का गौरव बढ़ाया है और चूरु को अपराध मुक्त कराने में सहयोगी भूमिका निभाई है चूरू की आवाम आपको हमेशा याद रखेगी
Check Also
जनता बजट पेश करने पर भगवंत मान की तरफ से वित्त मंत्री हरपाल चीमा को मुबारकबाद
बजट को नये पंजाब की छवि बनाने वाला बताया सभी गारंटियां जल्द पूरी करने के …