पिछले 3 सालों से पटियाला जिला कंजूमर कोर्ट के प्रेसिडेंट की पोस्ट खाली होने से पब्लिक को हो रही परेशानी पर जिला भाजपा शहरी ने कड़ी आपत्ति जताई है। जिला भाजपा शहरी प्रधान हरिंदर कोहली ने कहा है कि पूर्व कांग्रेस सरकार और अब मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार जिला कंज्यूमर कोर्ट के प्रेसिडेंट के पद पर अब तक किसी भी उपयुक्त व्यक्ति की नियुक्ति नहीं कर पाई है, जिसकी वजह से इस कोर्ट में सैकड़ों लोग अपने केसों को लेकर परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति यह लापरवाही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही सरकारों को इस चुनाव में भारी पड़ी है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार जनता के प्रति अपने फर्ज को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने पंजाब सरकार से तुरंत इस पद पर उचित व्यक्ति की नियुक्ति करने की मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द जिला कंज्यूमर कोर्ट के प्रेजिडेंट पद पर नियुक्ति ना की तो जिला भाजपा इस मुद्दे को स्टेट लेवल पर उठाएगी और अपना विरोध जताएगी।
