लुधियानाः ‘दिन शगना द चढ़ेया, आओ सखियों नी वेड़ा सज्जया हां…।’ लाइट पिंक रंग के लहंगे में सजी अनुष्का जैसे ही शादी की स्टेज पर पहुंचीं, तो इटली का बोर्गो फिनेशिटो रिजॉर्ट पंजाबी लोकगीत से गूंज उठा। दिलकश आवाज थी लुधियाना की जसलीन कौर की व गीत के बोल थे नीरज राजावत के। इसके साथ ही अनुष्का ने जसलीन रॉयल से किया अपना वादा भी निभा दिया। उन्होंने वादा किया था कि उनकी शादी जब भी होगी उमें जसलीन का गाया गाना जरूर बजेगा। शादी की तिथि तय होने के बाद अनुष्का ने तय कर लिया कि जब वह विवाह स्थल पर प्रवेश करेंगी, तो यही गीत बजाया जाएगा। यह गीत लुधियाना की जसलीन रॉयल ने अनुष्का के लिए फिल्म ‘फिल्लौरी’ में गाया था। पहली बार इसे सुनकर अनुष्का काफी भावुक हो गई थीं। जसलीन ने बताया, ‘अनुष्का फिल्लौरी फिल्म की निर्माता भी हैं और जब फिल्म का यह गीत उन्होंने सुना, तो बहुत प्रभावित हुईं।’ उसी वक्त उन्होंने कहा था- ‘यह गीत बहुत प्यारा है। मैं जब भी, जहां भी शादी करूंगी, तुम्हारा ही गाना बजेगा।