अमेठी के संग्रामपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में गुरुवार सुबह दलित युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती की गला रेतकर हत्या की गई है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने अमेठी-धनापुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसपी कुंतल किशोर ने किसी तरह लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
ग्रामीणों के अनुसार युवती बुधवार रात घर वालों के साथ पड़ोसी गांव धनापुर में नौटंकी देखने गई थी। रात एक बजे के करीब सभी लोग घर लौट आए थे। गुरुवार की सुबह खेत में एक ग्रामीण ने युवती का शव देखा तो शोर मचाया। ग्रामीण और परिवारीजन इकट्ठा हुए। युवती के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उससे दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है।
युवती के पिता ने बताया कि हम सबके साथ वह नौटंकी देखने गई थी फिर साथ में ही लौट भी आई। फिर वह खेत कब और कैसे पहुंची, इसकी जानकारी नहीं।