नई दिल्ली- आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने आज बीसीसीआई की कड़ी आलोचना की क्योंकि देश में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने राजस्थान क्रिकेट संघ का निलंबन इस शर्त पर हटाया कि मोदी को इसके कामकाज से दूर रखा जाएगा। आरसीए को 2014 में मोदी के राज्य संघ के चुनावों में जीतने पर निलंबित कर दिया गया था। मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वाह। गजब है। 7 साल से भारत में नहीं हूं। लेकिन (बीसीसीआई) आईपीएल के धूर्त अब भी मेरे नाम से डरते हैं। भारत में जो मेरी देन है उस पर जी रहे हैं मसखरे। इन जोकरों को शुभकामनाएं जिन्होंने अपनी जिदंगी में एक दिन भी काम नहीं किया और दूसरों पर ही निर्भर रहे।