विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में इराक में फंसे भारतीयों के बारे में जानकारी दी उन्होने राज्यसभा में कहा कि इराक में फंसे भारतीयों की मौत हो चुकी है। 39 भारतीयों को आईएसआईएस ने मार गिराया है। डीएनए के जरिए 39 में से 38 भारतीयो की पहचान की गई है। 39वें की पहचान की जा रही है। साथ ही उन्होने ये भी बताया कि लाशों की ढेर में से भारतीयो के शवों को ढूंढा गया है। बरामद शवो में 31 शव पंजाब के और 4 शव हिमाचल के है। सुषमा स्वराज ने हरजीत मसीह की कहानी को झुठी बताया है। हरजीत मसीह आईएसआईएस के चंगुल से भाग कर आया था जिसने ये बताया था कि बाकि सभी भारतीय को गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई है। जरनल वीके ने कड़ी मेहनत के बाद इन शवों को ढूढ निकाला है। डीएनए की जांच के दौरान सबसे पहले संदीप नाम के व्यक्ति का डीएनए की जांच की गई थी। इसके इलावा उन्होने ये भी कहा कि जरनल वीके इराक जा कर शवों को भारत में लेकर आएंगे। पिछले तीन साल से इनकी तलाश की जा रही थी।