जालंधर- राहुल गांधी के राष्ट्रीय प्रधान बनने का रास्ता साफ हो गया है। अगले कुछ दिनों में ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान की कमान राहुल गांधी के हाथ में आ जाएगी। ऐसे में राहुल गांधी के प्रधान बनते ही कांग्रेस का पूरा चेहरा बदलने की तैयारी भी पार्टी ने कर ली है। राहुल गांधी खुद चाहते हैं कि पार्टी को पुराने बुजुर्ग चेहरों से निजात दिलाई जाए और नई पीढ़ी को पार्टी के अहम पदों पर बिठाया जाए ताकि इस युवा शक्ति के बल पर कांग्रेस 2019 में मोदी को टक्कर दे सके। कांग्रेस के थिंक टैंक व युवा शक्ति मानती है कि राहुल गांधी के पास वह सोच, नजर व समझ है, जिससे वह 133 साल पुरानी पार्टी को दोबारा शीर्ष पर ला सकते हैं। पार्टी नेता मानते हैं कि राहुल के प्रधान बनने के बाद एक बड़ा अंतर यह आएगा कि कार्यकत्र्ताओं के मन में पार्टी के डबल नेतृत्व को लेकर जो भ्रम था, वह खत्म हो जाएगा।