यमुनानगर- कार सड़क से नीचे 50 मीटर दूर खेतों में जा पलटी। कार में सवार दो महिला और दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई,जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हैं। बेटे व पिता का इलाज पीजीअाई चंडीगढ़ में और दो घायलों का यमुनानगर के निजी अस्पताल में चल रहा है। अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गांव बदनपुरी निवासी दीपक उर्फ दीपा की गांव बुहावा( जिला कुरुक्षेत्र) में बुअा रहती है। बुअा के बेटे दीपक का रिश्ता बिलासपुर एरिया के गांव जुड्डा में हुअा था। दीपक अपनी पत्नी रिंकी (30), मां निर्मला देवी (50), बेटे रियांक (3), बेटी स्नावी (5), पिता गुरदेव, चंगावा निवासी मौसी के बेटे सुमित, कैंप निवासी लेखराज के साथ रात 11.30 बजे कार में सवार होकर शादी से लौट रहे थे। दीपक कार चला रहा था। गांव हरनौली के पास उनकी कार को तेज रफ्तार डंपर चालक ने टक्कर मार दी। कार अनियंत्रित होकर पहले पुलिया की दीवार से टकराई। इसके बाद कार सफेदे के पेड़ में जा लगी और पलटते हुए खेतों में जा पड़ी। अारोपी चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। घायल एक घंटे तक तड़पते रहे। हादसे में रिंकी,निर्मला देेवी, रियांक और स्नावी की मौत हो गई। अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हैं।