गोहाना- गोहाना सोनीपत हाईवे पर गांव नगर के पास सोनीपत की अौर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने पीछे से बाइक चालक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीमों ने शव को बस के सामने रखकर रोड जाम कर तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया।डीएसपी व सिटी एसएचओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अौर जाम लगा रहे लोगो को समझने की कोशिश की। बस चालक अौर परिचालक मौके से फरार हो गया अौर पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साहिल अपने दोस्त की शादी का सामान लेने के लिए अपनी बाइक पर गांव से शहर जा रहा था। साहिल जैसे ही गांव से निकलकर रोड क्रॉस कर रहा था तभी एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस सोनीपत की तरफ से गोहाना आ रही थी ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी अौर साहिल की मौके पर ही मौत हो गई।