मुंबई , बॉलीवुड के बॉक्स ऑफ़िस पर इस बार टाइगर दहाड़ा। ख़ूब दहाड़ा। इतना की 300 करोड़ रूपये के कलेक्शन में उनकी गूंज भी सुनाई दी । ये इतना अहम् क्यों हो गया क्योंकि सलमान खान की टाइगर ज़िंदा है ये ऐसा कारनामा तीन बार कर दिखाया है। अब तक ऐसा किसी ने नहीं किया था, कमाई के उस्ताद आमिर खान ने भी नहीं। घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर टाइगर ज़िंदा है ने शनिवार के कलेक्शन के साथ 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया और साथ ही लिख दिया एक नया अध्याय। टाइगर के इस तीन सौ करोड़ के सफ़र में कुछ रोचक कहानियां भी रही हैं। पिछले साल 22 दिसंबर को इंडिया में करीब साढ़े चार हजार स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई टाइगर ज़िंदा है ने 16 दिनों में 300 करोड़ रूपये का नेट इंडिया कलेक्शन हासिल किया है।