नई दिल्ली.आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा नहीं दिए जाने से नाराज तेलगुदेशम पार्टी (टीडीपी) ने एनडीए से अपना गठबंधन तोड़ दिया। इसका एलान करते हुए पार्टी के नेताओं ने कहा कि बीजेपी का मतलब है ‘ब्रेक जनता प्रॉमिस’ (जनता से वादा तोड़ो) है। आंध्र प्रदेश के सीएम ऑफिस के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार सुबह पोलितब्यूरो के सदस्यों से टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मुद्दे पर चर्चा की थी। इसमें सभी सदस्यों ने एनडीए से अलग होने के फैसले को सही बताते हुए सरकार के खिलाफ अलग से अविश्वास प्रस्ताव लाने का भी समर्थन किया।