नई दिल्ली : निदहास ट्रॉफी का फाइनल जीताने वाले दिनेश कार्तिक की हर तरफ तारीफ हो रही है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया ही खुलासा किया है। रोहिन ने बताया कि निचले क्रम में बैटिंग के लिए भेजे जाने को लेकर दिनेश कार्तिक उनके फैसले से नाराज थे। दिनेश छठे नंबर पर बैटिंग करना चाहते थे। रोहित ने बताया कि दिनेश कार्तिक ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिये न भेजे जाने से नाराज थे, लेकिन रोहित ने उन्हें 7वें नंबर पर बैटिंग के लिये भेजने के फैसले का बचाव किया। रोहित शर्मा ने कहा जब मैं आउट हुआ और डगआउट में बैठा था तो कार्तिक थोड़ा नाराज था कि उसे छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये नहीं भेजा गया। रोहित ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप हमारे लिए मैच का अंत करो, क्योंकि आपके स्किल और अनुभव की अंतिम तीन या चार ओवरों में जरूरत पड़ेगी। रोहित ने बताया कि मैच का सुखद अंत करके अब बहुत खुश हैं। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने 8 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए थे। कार्तिक की नाबाद पारी की बदौलत ही भारत के हाथ से फिसल चुका मैच भारत की झोली में आ गया। दिनेश को इस जानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।