जालन्धर,18 नवंबर(राजेश मिक्की): जैसे कि हम बात करते हैं कि आजकल के समय में पॉलीवुड में लगातार एक से एक बढ़कर बेहतरीन कार्य करने वाले नए चेहरे बुलंदियों को छू रहे हैं इसमें नाम आता है एक डायरेक्शन जोड़ी का, जो इस समय Team Aj के नाम से काफी धूम मचा रही है Team Aj Films जोकि अंकुर कश्यप और जय भारती द्वारा संचालित की जाती है इस कंपनी ने जानी-मानी म्यूजिक कंपनीज के साथ बेहतरीन काम कर अपनी एक पहचान स्थापित की है । पंजाब की मशहूर म्यूजिक कंपनी स्पीड रिकॉर्ड जो पंजाब की नंबर वन कंपनी है इनके साथ मिलकर Team Aj की जोड़ी ने कई मशहूर गाने डायरेक्ट किए हैं । इन्होंने हमेशा समय की मांग के अनुसार सामाजिक विषयों पर कार्य किया है । इस जोड़ी ने सारा गुरपाल, कौर बी, हार्डी संधू ,सतिंदर सत्ती जैसे नामी हस्तियों के साथ काम किया। इन दिनों कौर बी की महारानी एल्बम जो कि इस समय पंजाब में नंबर 3 पर और इंडिया में नंबर 43 पर चल रही है इसी जोड़ी द्वारा डायरेक्ट की गई है पंजाबी गाने सुनने वाले श्रोताओं ने Team Aj द्वारा किए गए इस काम को काफी सराहा है अगर हम बात करें अंकुर कश्यप की , तो डायरेक्शन के इलावा एडिटिंग ग्राफिक्स डिजाइनिंग और सिनेमामोटोग्राफी में भी उनका जवाब नहीं , वहीं जय भारती जो की जानी मानी डायरेक्टर के साथ साथ फ़िल्म आर्टिस्ट भी है जिन्होंने अपना कैरियर चाइल्ड आर्टिस्ट कैरियर शुरू किया था। इन्होंने फीचर फिल्म “ऐ जन्म तेरे लेखे ” में “रूहानी” के किरदार के लिए बहुत सराहा गया। इस समय वह अपनी आने वाली दूसरी फ़ीचर फिल्म की तैयारी में जुटी है। जिसकी शूटिंग नवंबर में शुरू होने वाली है । इसके साथ साथ दिल्ली गवर्नमेंट की पंजाब अकैडमी में भी मेंबर है। जब हमने जय भारती से यह पूछा कि आपकी तरक्की के पीछे किसका हाथ है ,तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया” भगवान ” की कृपा से Team Aj Films दिन-प्रतिदिन तरक्की कर रही है और जल्द ही हमारे द्वारा डायरेक्ट किए गए नए वीडियो आपको अपने टीवी सेट पर देखने को मिलेंगे।