नई दिल्ली: एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लकेर 13 नवंबर से ऑड-ईवन स्कीम लागू करने वाले फैसले को लेकर दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई है। वहीं, दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन फॉर्मूले पर तलवार लटकती नजर आ रही है। आज दिल्ली सरकार एनजीटी के उन सवालों का जवाब देगी जिसमें सरकार से पूछ गया है कि आखिर किस आधार पर आपने यह फैसला किया है।