मुंबई: (प्रैस पब्लिक ब्यूरो) विवादों में घिरी पद्मावती के निर्माताओं ने रविवार (19 नवंबर) को कहा कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को रिलीज करने की प्रस्तावित तारीख टाल दी है. अपने बयान में ‘वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स’ के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने ‘स्वेच्छा’ से यह फैसला किया है. ‘पद्मावती’ के निर्माण में शामिल स्टूडियो ‘वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स’ ने स्वेच्छा से फिल्म को रिलीज करने की तारीख एक दिसंबर 2017 से आगे बढ़ा दी है. प्रवक्ता ने कहा कि ‘वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स’ देश के कानून और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) जैसी वैधानिक संस्थाओं का पूरा सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि एक ‘जिम्मेदार और कानून का पालन करने वाले कॉरपोरेट नागरिक’ के तौर पर वह स्थापित प्रक्रियाओं एवं परंपराओं का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है.