सेहत मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने वार्ड 28 के कांग्रेस प्रतियाशी राजेश शर्मा राजू दफ्तर का उद्घाटन किया। लोगो को जागरूक किया के चुनाव में किसी भी तरहे की धकसाही नहीं करने दी जाएगी और शांतिपूर्वक चुनाव करवाया जाएगा। उन्होंने कहा की विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटों पर चुनाव जीते थे जिसके आधार पर कांग्रस निगमों और नगरपालिकाओं के चुनाव आसानी से जीत जाएगी।