लंदन. भारत को इंटरनेशनल मैरीटाइम ऑर्गनाइजेशन (आईएमओ) काउंसिल में फिर एक बार चुन लिया गया है। वह इस संगठन का दो साल तब मेंबर रहेगा। भारत को इस चुनाव में 144 वोट मिले और दूसरे नंबर पर रहा। उससे ज्यादा 146 वोट जर्मनी को मिले। भारत को इसमें कैटैगरी बी में चुना गया है, जिसमें शामिल देशों का समुद्र के रास्ते होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में बड़ा हित है। आईएमओ काउंसिल यूनाइटेड नेशंस की एजेंसी है, जो समुद्र में जहाजों की सिक्युरिटी और जहाजों से होने वाले पॉल्यूशन की निगरानी करती है।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 143 वोट के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर रहा इनके अलावा फ्रांस को 140, कनाडा को 138, स्पेन को 137, ब्राजील को 131, स्वीडन को 129, नीदरलैंड्स को 124 और यूएई 115 वोट मिले। आईएमओ में कैटिगरी-बी के लिए पहली बार वोटिंग हुई है। इससे पहले आम सहमति से 10 मेंबर चुन लिए जाते थे। भारत इस आर्गनाइजेशन का 1959 से मेंबर है। वह सिर्फ 1983-84 में एकबार इससे बाहर हुआ था।वोटिंग से पहले जहाजरानी मंत्री ने लंदन में आईएमओ के सेशन को एड्रेस किया था। उन्होंने मेंबर देशों से इलेक्शन में भारत का सपॉर्ट करने को कहा था।