विश्व बैंक ने जहां अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी के प्रभाव से भारतीय अर्थ व्यवस्था उभर गई है और 2018-19 में भारत की विकास दर 7.3 प्रतिशत रहेगी परन्तु इसके साथ ही विश्व बैंक ने यह भी जैसे किया है कि भारत को हर वर्ष 81 लाख नई नौकरियों की ज़रूरत है और भारत सरकार को रोज़गार के मोर्चे पर अन्य भी बड़े कदम उठाने पड़ेंगे। विश्व बैंक ने कहा कि हर महीने 13 लाख नये लोग वर्कफोर्स में शामिल होंगे। इसलिए भारत को स्थिति बेहतर बनाकर रखने के लिए हर वर्ष 81 लाख नई नौकरियों पैदा करनीं पड़ेंगी।