अमृतसर (प्रैस पब्लिक ब्यूरो) : मार डालने की नीयत से गोलियां दाग कर घायल करने के आरोप में थाना कत्थूनंगल की पुलिस ने जगरूप सिंह, दलेर सिंह व गुरप्रीत कौर निवासी राम दीवाली हिन्दुआं के विरुद्ध हत्या प्रयास का केस दर्ज किया है। मुख्तयार सिंह निवासी राम दीवाली हिन्दुआं ने बताया कि गत दिवस उसके चाचा के लड़के ने बताया कि वह विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे। रास्ते में उक्त जगरूप सिंह का एक्टिवा स्कूटर खड़ा था, जिसे उसने साइड पर करने को कहा।