पठानकोट (प्रैस पब्लिक ब्यूरो) : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने जिले में अपनी फेरी दौरान पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता दौरान केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य की पिछली अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के साथ मिलीभगत करके मोदी सरकार इस बॉर्डर क्षेत्र के लोगों का फंड रोककर बैठी हुई है, जो पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह की यू.पी.ए. सरकार के समय गुरदासपुर, पठानकोट व राज्य के अन्य बॉर्डर जिलों को मिलता था। बॉर्डर जिले के इस मुद्दे को वह केन्द्र सरकार सम्मुख उठाएंगे ताकि सीमावर्ती इलाके की जनता को उसका हक मिले सके। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा में वह इस बॉर्डर जिले की जनता की बुलंद आवाज बनेंगे।