यूटिलिटी डेस्क। विराट-अनुष्का के दिल्ली में हुए रिसेप्शन कार्ड में जो गलती सामने आई थी, उसे मुंबई के कार्ड में सुधार लिया गया है। मुंबई में आज होने वाले रिसेप्शन के इन्विटेशन दरअसल शादी की तरह रिसेप्शन कार्ड के भी एटिकेट होते हैं। इन एटिकेट्स को ग्लोबल लेवल पर फॉलो किया जाता है। बेस्ट सेलिंग वेडिंग बुक्स लिखने वाली अमेरिकी राइटर मेग कीन ने भी अपनी बुक में इन एटिकेट्स के बारे में बताया है। उन्होंने दो बेस्ट सेलिंग बुक A practical wedding और A practical Wedding planner लिखी हैं। पिछले दिनों विराट-अनुष्का के दिल्ली में हुए रिसेप्शन के इन्विटेशन कार्ड में एक गलती सामने आई थी।वेडिंग एटिकेट के मुताबिक “request the honour of your presence” तब लिखवाया जाता है, जब शादी किसी रिलीजियस प्लेस जैसे मंदिर, चर्च या मस्जिद में हो रही है। वहीं जब किसी दूसरी जगह सिर्फ रिसेप्शन हो रहा हो तो pleasure of your company लिखा जाता है। अनुष्का विराट के इन्विटेशन कार्ड में “request the honour of your presence” लिखा था। जबकि यह पार्टी किसी रिलीजियस प्लेस पर नहीं हुआ।कार्ड में पुरानी गलती को नहीं दोहराया गया।