नई दिल्ली- दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई। ये लोग एक बड़े से कंटेनर के भीतर सो रहे थे जिसमें एक जलता हुआ तंदूर भी मौजूद था। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक हादसे में मरने वाले लोग एक शादी के कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए छावनी आए हुए थे। पुलिस ने बताया कि रात काम खत्म करने के बाद वे कंटेनर में सोने के लिए चले गए।उन्होंने खुद को गर्म रखने के लिए अंदर तंदूर भी रख दिया था। मरने वालों की पहचान रुद्रपुर निवासी अमित, पंकज, अनिल, नेपाल निवासी कमल और गोरखपुर निवासी अवध लाल तथा दीप चंद के तौर पर की गई है।