नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में आज भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक दो विकेट पर 116 रन बनाए। भारत ने शिखर धवन (23) और चेतेश्वर पुजारा ( 23) के विकेट जल्दी गंवा दिए। धवन आफ स्पिनर दिलरूवान परेरा का 100 टेस्ट शिकार बने। मुरली विजय 51 और कप्तान विराट कोहली 17 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने कोलकाता में पहला टेस्ट ड्रा होने के बाद नागपुर में दूसरा टेस्ट पारी और 239 रन के रिकार्ड अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत यदि कोटला में तीसरे टेस्ट में भी श्रीलंका को फतह कर लेता है तो वह आस्ट्रेलिया के लगातार 9 सीरीज जीतने के विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेगा।विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को कोटला मैदान में जबर्दस्त रिकॉर्ड है। उसने यहां पिछले 30 वर्षों में 11 मैचों में 10 जीते हैं और एक ड्रा खेला है। इन 30 वर्षों में दुनिया की कोई भी टीम भारत को कोटला में पराजित नहीं कर पाई है। श्रीलंका ने इस मैदान पर अपना पिछला टेस्ट 2005 में खेला था और तब उसे 188 रन की पराजय का सामना करना पड़ा था।