नाभा – साइकिल में हवा भरने की टंकी फटने से दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। शुक्रवार को शाम करीब पौने 6 बजे पटियाला गेट स्थित शंटी साइकिल वर्क्स में अचानक हवा भरने वाली टंकी फट गई, जिसके कारण दुकान में बैठे दुकान मालिक जसपाल बत्तरा ऊर्फ शंटी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे थाना कोतवाली के एसएचओ सुखराज ¨सह ने शंटी को पटियाला भेज दिया, जहां उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा जा रहा है। मौके पर मौजूद पीसीआर के हवलदार बलजीत ¨सह का कहना था कि धमाका इतना जोर का था कि किसी को कुछ समझ नही आया कि धमाका कैसे हुआ। दुकान मालिक को काफी चोटें पहुंची है।