10 लोगों की जान लेने वाले भारत बंद की आग अभी बुझी भी नहीं है कि एक बार फिर से 10 अप्रेल को भारत बंद की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। कई पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे हैं जिनमें लिखा गया कि 10 अप्रेल को भारत बंद। हालांकि इन खबरों की न तो किसी संगठन ने पुष्ठि की और न ही प्रशासन ने। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें चलने के बाद भारत बंद से लडखड़ाए प्रशासन की सांसें एक बार फिर से फूलने लगी हैं।
वायरल हो रही पोस्टों को देखकर लगता है कि अब जनरल वर्ग में आने वाले लोग भी भारत बंद कराने की तैयारी में जुट गए है। ये वर्ग अब आरक्षण को खत्म कराने की मांग को लेकर भारत बंद कराना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल हो रही पोस्टों में लिखा है कि ‘आरक्षण हटाओ देश बचाओ, 10 अप्रेल भारत बंद जनरल+ओबीसी‘…कितने लोग हैं तैयार…