चंडीगढ़, 9 अगस्त (प्रेस की ताकत ब्यूरो)ः हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में 1 ही दिन में 39 विधार्थियों के कोरोना पॉजटिव पाए जाने के बाद पंजाब सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। जिसके बाद अब पंजाब के शिक्षा विभाग ने राज्य के प्राईवेट और सरकारी स्कूलों के स्टूडैंटस व स्टाफ की रूटीन में कोरोना टैस्टिंग करवाने का फैसला किया है। पंजाब सरकार ने 2 अगस्त से प्री प्राईमरी से लेकर 12वीं कलास तक स्कूल खोल दिए थे।
पंजाब सरकार के डायरैक्टर शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व प्राईवेट स्कूलों के प्रमुखों को पत्र भी जारी कर बताया है कि प्रतिदिन हरेक जिले से स्कूलों में कितनी टैस्टिंग करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकारी निर्देशों के मुताबिक राज्य के स्कूलों में हर रोज 10 हजार टैस्ट आवश्यक तोर पर करवाए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की टीमें स्वास्थय विभाग से मिलकर टैस्टिंग करवाने के लक्ष्य को पूरा करेंगी।
बता दें कि पंजाब के स्कूलों में सर्वाधिक 1000 टैस्ट प्रतिदिन लुधियाना से होने हैं। हालांकि पिछले 1 सप्ताह में स्कूलों की उममीद के मुताबिक तो स्टूडैंटस की उपस्थिति नहीं रही लेकिन आने वाले दिनों में आफलाईन कलासेज़ में अटैंडेंस बढऩे की संभावनाएं जताई जा रही हैं। लेकिन पिछली बार की तरह स्कूलों में कोरोना के मामले सामने न आएं इसके लिए पंजाब सरकार पहले ही गंभीर दिखाई देने लगी है। स्कूलों में औचक होने वाली टैस्टिंग को इसी श्रंखला का प्रयास ही माना जा रहा है। पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में साफ कहा गया है कि पंजाब सरकार में स्कूलों को खुला रखने के उदेश्य से ही स्टूडैंटस व स्टाफ की टैस्टिंग करवाने का निर्णय लिया गया है ताकि सुरक्षा बरकरार रखी जा सके।