नई दिल्ली (यामीन शाह) : देश की राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा. जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के 40 डॉक्टर और नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ चिकित्सकों और अन्य कर्मियों को एलएनजेपी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि बाक़ी को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है.
उन्होंने कहा, ‘गुरुवार तक 7 चिकित्सक और 7 अन्य कर्मियों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अब यह संख्या 40 हो गई है.’ ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तरी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीमारी के सामुदायिक स्तर पर फ़ैल रही है
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है. दिल्ली के जहांगीरपुरी में स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि संक्रमित कुछ चिकित्सकों और दूसरे स्टाफ को एलएनजेपी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जहांगीरपुरी इलाके में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल इसी इलाके में स्थित है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के भी कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 2514 तक पहुंच गई है. यहां 857 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज हो चुका है, जबकि इलाज के दौरान 53 लोगों की मौत हो चुकी है.