बैंकों को लेकर लगातार कई जानकारियां सामने आ रही है। आरबीआई की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश के 64 बैंकों के 3 करोड़ से ज्यादा खातों में जमा 11 हजार 300 करोड़ रुपयों का कोई दावेदार ही नहीं है ।
64 बैंकों में जमा 11,300 करोड़ रुपयों का कोई दावेदार नहीं
रिजर्व बैंक के डाटा के अनुसार बिन दावेदारी वाले खातों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सबसे आगे हैं । एसबीआई में 1 हजार 262 करोड़ रुपए । पीएनबी में 1 हजार 250 करोड़ रुपए निष्क्रिय खातों में पड़े हैं । इसके अलावा सरकारी बैंकों में 7 हजार 40 करोड़ रुपए बिना दावेदारी के पड़े हैं ।