कोडरमा (झारखंड) -शुक्रवार को सुहागरात के लिए सेज सजाई गई थी, लेकिन दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रह गई। शनिवार को रिसेप्शन होना था । लेकिन दूल्हे की लाश मिलने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनेडीह निवासी गर्वमेंट टीचर जीतेंद्र बर्णवाल की गुरुवार को ही शादी हुई थी। लोगों का कहना है कि उसे दहेज में मोटी रकम मिली थी। हो सकता है इसी पैसे के लेन-देन में परिजनों से हुए विवाद से दुखी जीतेंद्र ने सुसाइड कर लिया हो।वहीं, युवक का किसी और लड़की से अफेयर को भी इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची पर लोगों ने डॉग स्वॉयड की मांग कर शव को काफी देर तक निकालने नहीं दिया।सुबह एक महिला जब घर के पास स्थित कुएं के नजदीक गई तो वहां एक पॉलिथीन में जीतेंद्र की घड़ी और जैकेट रखी मिली। महिला ने फौरन उसके परिजनों को सूचना दी।परिजन कुएं के पास पहुंचे और कांटा डाला तो शव का पता चला।
