~ आज का हिन्दू पंचांग ~
दिनांक – 02 जुलाई 2022
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत – 1944
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा
मास – आषाढ़
पक्ष – शुक्ल
तिथि – तृतीया अपरान्ह 03:16 तक तत्पश्चात चतुर्थी
नक्षत्र – अश्लेषा पूर्ण रात्रि तक
योग – हर्षण सुबह 11:33 तक तत्पश्चात वज्र
राहु काल – सुबह 09:21 से 11:02 तक
सूर्योदय – 05:58
सूर्यास्त – 07:29
दिशा शूल – पूर्व दिशा में
ब्रह्म मुहूर्त – प्रातः 04:34 से 05:16 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:23 से 01:05 तक
व्रत पर्व विवरण –
विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
?पढ़ने में रूचि न हो या सफलता न मिलती हो तो ….
?जिन बच्चों का पढ़ाई की और रुझान नहीं होता अथवा कम होता है या काफी परिश्रम करके भी जिन्हें अध्ययन में पर्याप्त सफलता नहीं मिलती उनके लिए लाभदायी प्रयोग :
?१ ग्राम कपूर और मौलसिरी (बकुल) का एक बीज पीसकर देशी गाय के २०० ग्राम घी में मिला दें । नित्य किसी भी समय ५ से १० मिनट तक संबंधित बच्चे के शयनकक्ष में इस मिश्रण से दीपक जलायें ।
ऋषिप्रसाद – मार्च २०२१
?बुखार दूर करने हेतु?
?चरक संहिता के चित्किसा स्थान में ज्वर ( बुखार) की चित्किसा का विस्तृत वर्णन करने के बाद अंत में आचार्य श्री चरकजी ने कहा है :
विष्णुं सहस्रमूर्धानं चराचरपतिं विभुम ।
स्तुवन्नामह्स्त्रेण ज्वरान सर्वानपोहति ।
?? ‘हजार मस्तकवाले, चर-अचर के स्वामी, व्यापक भगवान की सहस्त्रनाम से स्तुति करने से अर्थात विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से सब प्रकार के ज्वर छूट जाते हैं ।’
(पाठ रुग्ण स्वयं अथवा उसके कुटुम्बी करें )