अम्बाला :- अम्बाला इलैक्ट्रिकल डीलर्स एसोसिएशन रजि (ऐडा) द्वारा अध्यक्ष राकेश मक्कड़ के मार्गदर्शन में आज प्रातः जिला नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर में ईलाज हेतु दाखिल सभी मरीजों (लगभग 125) को दूध, बिस्किट व फल सेवा प्रकल्प के तहत भेंट किए । पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पोलीथीन के लिफाफों के स्थान पर जूट के लिफाफों में दूध की थैली, बिस्किट का पैकेट व फल डालकर दिए गए।
इस कार्यक्रम के संयोजक संस्था के कार्यकारिणी सदस्य सर्बप्रीत सिंह रहे । इस दौरान संस्था के सचिव राकेश अग्रवाल ने बताया कि आज का यह प्रकल्प एक शुरुआत है व जल्द ही संस्था पर्यावरण संरक्षण के तहत अपने सदस्यों की संख्या के अनुपात में पौधरोपण करेगी व इस बार 15 अगस्त को देश सेवा के प्रकल्प के तहत ध्वजारोहण किया जाएगा । 21 वर्षों से चल रही इस संस्था के 43 सदस्य हैं व यह नियमित रूप से अपना कार्य कर रही है जिसमें नियमित बैठकें, टूर, पारिवारिक दीपावली मिलन इत्यादि शामिल हैं । आज के इस सेवा प्रकल्प में संरक्षक राजिन्द्र नरूला, सुभाष बत्तरा, कोषाध्यक्ष प्रभदीप सिंह बजाज एवं उनकी धर्मपत्नी, शिखा मक्कड़, सहसचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, अश्विनी सखूजा, गगनजोत सिंह,जगजीत शिंगारी, रविन्द्र ग्रोवर, जसबीर सिंह कंबोज, शैंकी ढिंगरा मौजूद रहे । मुख्य सलाहकार नीरू वडेरा ने सभी सदस्यगण का इस प्रकल्प को सफल बनाने के लिए आभार एवं धन्यवाद किया ।