एजुकेशन वर्ल्ड की ओर से इंडिया बजट प्राइवेट स्कूलस की रैंकिंग की गई। जिसमें गत शनिवार को नई दिल्ली में एस ए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती रूचिका भूटानी को इंडिया बजट प्राइवेट स्कूल रैंकिंग 2021-22 अवार्ड के तहत विशेष मैरिट अवार्ड से नवाजा गया। इसके अंतर्गत आदर्श स्कूल में सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित, प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण में सीखने एवं विविध अनुभव प्रदान करने वाली अच्छी ढाँचागत व्यवस्था एवं समुचित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही गई है। इसमें स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाना तथा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाए तथा शिक्षा तक पहुँच सुगम बनाकर स्कूल बीच में न छोड़ने को प्रोत्साहित किया जाए इससे स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन ई पी) के कार्यान्वयन में मदद होगी और अपने -अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। पूरे देश में 4,00,000 बजट प्राइवेट स्कूल हैं। एजुकेशन वर्ल्ड में एस ए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए और कोरोना काल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चुना है।