खन्ना, 3 जनवरी 2022, (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-
खन्ना में ठेका मुलाज़ीम संघर्ष यूनियन की तरफ से नेशनल हाईवे पर पक्का धरना लगाया गया था, जिस दौरान एक एंबुलेंस जाम में फंस गई। इस एंबुलेंस में एक बीमार बच्चे को हस्पताल लिजाया जा रहा था परन्तु जाम में फंसने कारण हस्पताल जाते हुए देरी हो गई और बच्चे की एंबुलेंस में ही मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक गाँव मोहनपुर निवासी सोनी ने बताया कि उस के बच्चे की सेहत अचानक ख़राब हो गई। इस कारण वह एंबुलेंस में अपनी पत्नी समेत बच्चे को साथ ले कर खन्ना आया था।
एंबुलेंस चालक ने बताया कि रास्ते में नेशनल हाईवे पर धरना लगा होने के कारण वह जाम में फंस गए और समय सिर हस्पताल नहीं पहुँच सके। बच्चे की मौत के बाद यूनियन के नेताओं की तरफ से अफ़सोस प्रकट किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत की असली ज़िम्मेदार सरकार है क्योंकि इस धरने बारे उन्होंने सरकार को 20 दिन पहले ही अल्टीमेटम दिया था।
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से उन के मसले हल कराने का भरोसा दिया गया था परन्तु अबतक उन के मसले हल नहीं किये गए। नेताओं ने कहा कि यदि मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी उन्हें पक्का करने का लारा न लगाते तो वह धरना न देते और न ही अपने छोटे -छोटे बच्चों को साथ ले कर धरने पर बैठते।