अम्बाला :- प्रदीप सिंगला (म. 9315809001) अध्यक्ष अम्बाला हिन्दू परिषद् ने बताया कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए दो करोड़ युवाओं को तैयार करना उनका लक्ष्य है कल रविवार को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् की अम्बाला में महा सदस्यता अभियान बैठक का आयोजन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता रामानंद प्रान्त संगठन मंत्री हरियाणा एवम पंजाब अहिप करेंगे ।बैठक में संगठन के लक्ष्य के बारे में बताया जाएगा और हिन्दू समाज के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय नेता एवम अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का कहना है कि अखंड भारत का संकल्प पूरा करने के लिए हम देश में वीर हिंदू, विजेता हिंदू अभियान के तहत काम कर रहे हैं। पांच हजार साल पहले पूरी दुनिया में हिंदुओं का अस्तित्व था, तब दुनिया में ना तो मुसलमान थे और ना ही ईसाई । पूरे यूरोप, अरब, अफगानिस्तान जैसे देशों में हिंदू रहा करता था। हमेशा से हमारे ऊपर हमले किए गए और अन्य तरीकों से हमें तोड़ा गया ।पिछले एक दशक में देश में किसानों की स्थिति दयनीय हुई है 17 करोड लोग भुखमरी की कगार पर है और 10 करोड़ बेरोजगार इधर से उधर भटक रहे हैं। डॉ तोगड़िया ने कहा कि भुखमरी और बेरोजगारी के कारण हम लोग टूट रहे हैं ।हमें फिर से वीर हिंदू, विजेता हिंदू बनना है, ताकि हिंदू जीवित रह सके। हम हिंदुत्व के लिए हर तरह का त्याग करने के लिए तैयार हैं। आपने बताया कि वे देश में दो करोड़ वीर हिंदू कार्यकर्ता तैयार करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, जो हिंदुत्व की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहें। डॉक्टर तोगड़िया ने बताया कि हमारे संगठन ने तय किया है कि भारत में कहीं पर भी किसी भी हिंदू के लिए, हम मदद करने आगे आएंग । किसी भी गरीब हिंदू की इलाज के बिना मृत्यु नहीं होने दी जाएगी और कोई भी हिंदू भूखा नहीं सोएगा ।इसके लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद में हेल्पलाइन भी प्रारंभ की है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद में राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय महिला परिषद, ओजस्विनी, राष्ट्रीय छात्र परिषद, राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय मजदूर परिषद, एडवोकेट फॉर्म जैसी संस्थाएं काम कर रही हैं। डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि केंद्र में बहुमत की सरकार होने के बाद भी गौ हत्या के लिए सख्त कानून नहीं बनाए गए हैं, जबकि यह बना दिए जाने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को समान नागरिकता, दो बच्चों का कानून बना देना चाहिए था। उन्होंने बताया कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए दो करोड़ युवाओं को तैयार करना उनका लक्ष्य है।