सढोरा :- कहते हैं कोई शुभ कार्य करने के लिए अवसर मिला हो तो उसे जाने नहीं देना चाहिए ऐसी ही मिशाल सढोरा निवासी मनीश राठी ने की उनके शादी की रिसेप्शन पार्टी रविवार को सढोरा के रायल पैलेस में थी जिसमें उन्होंने एक एन एस जी एनजीओ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें उन्होंने स्वयं भी रक्तदान कर शिविर की शुरुआत करवाई जिससे पार्टी में आए हुए युवाओं में उन्हें देखकर उत्साह बढ़ा ओर युवाओं ने दिल से रक्तदान किया ओर 40 यूनिट रक्त इकट्ठा हो गया आपको बता दें कि मनीश राठी इस एनजीओ से लंबे समय जुड़े हुए हैं और अबतक 52 बार रक्तदान कर चुके हैं मनीश हमेशा ही समाज सेवा के हमेशा तत्पर रहते हैं कोई भी मौका हो वो रक्तदान शिविर आयोजन के साथ रक्तदान करना नहीं भूलते युवाओं में उनका नाम बड़े ही आदर से लिया जाता है उनकी मिसाल दी जाती हैं कि अगर कोई समाज सेवा करे तो मनीश राठी की तरह मनीश ने बताया कि उनका लक्ष्य बिना रक्त के कोई भी मानस इलाज से वंचित ना रह जाए रक्त केवल इंसान के शरीर में ही बनता है इसकी कोई जातपात नहीं होती सभी का रंग लाल होता है रक्त के ग्रुप अलग होते है कभी जब किसी को रक्त की आवश्यकता होती हैं तो वो यह कभी नहीं पूछता की यह रक्त किसका है जाती पाती से उठकर ही रक्तदान अवश्य करें इससे किसी की जान बच सकती हैं उन्होंने बताया कि वो आगे भी इसी तरह के रक्तदान शिविर आयोजित करते रहेंगे।