7पंचकूला: आयुष विभाग हरियाणा द्वारा निःशुल्क आयुष कैम्प ‘‘आयुुष सुविधा आपके द्वार’’ का आयोजन जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला के सौजन्य से अमरावती, पिंजौर में किया गया। जिसमें अपराध नियन्त्रण एवं अनुसंधान की पिंजौर ईकाई ने जलपान एवं रिफ्रेशमंेट की सेवा यहां आने वाले मरीजों को उपलब्ध करवाई। यह जानकारी देते हुए अपराध नियन्त्रण एवं अनुसंधान संगठन के प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह वालिया ने बताया कि इस कैम्प में 200 लोगों के बीपी, शुगर व अन्य सामान्य बीमारियों की जांच थापली, मोरनी के डॉ. गोबिन्द की देखरेख में की गई। कैम्प में हार्ट एवं किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को भी जरूरत अनुसार टैस्ट करवाकर इलाज करवाने की सलाह दी गई। कैम्प में आए सीनियर सिटीजन मरीजों को सामान्य बीमारियों की दवाईयां मुफ्त में दी गई। इस कैम्प में अपराध नियन्त्रण एवं अनुसंधान की पिंजौर ईकाई की ओर से राजन कपूर, कैप्टन अवतार सिंह, राजेन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, नरेन्द्र सिंह, नंदिनी, कमलेश, पूनम आदि ने अपनी सेवाएं दी।