गुरसराय, झांसी(डा पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जे. एन. महाविद्यालय गुरसराय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वितीय तृतीय के संयुक्त संयोजन में आज “क्योंकि प्रेम तो पवित्र होता है” मुहिम के तहत स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने ग्राम सेमरी में 14 को फरवरी सच्चा प्रेम दिवस मनाने की प्रेरणा देते हुए मातृ पितृ पूजन कराया टोली नायक प्रिंसी यादव के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में गांव के अभिभावक माता-पिता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और उनके बच्चों ने उनका पूजन पूर्णता शास्त्री विधि विधान से किया संत श्री आसाराम जी बापू ने ऑडियो सत्संग के माध्यम से कहा कि जो विद्यार्थी माता-पिता का आदर करेंगे वे वैलेंटाइन डे मना कर अपना चरित्र भ्रष्ट नहीं कर सकते संयम से उनके ब्रह्मचर्य की रक्षा होने से उनकी बुद्धि शक्ति विकसित होगी।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि विगत एक दशक से संत श्री आसाराम जी बापू की पावन प्रेरणा से 14 फरवरी को सच्चा प्रेम दिवस माता-पिता का पूजन कर मनाया जा रहा है यह अभियान विश्वव्यापी हो रहा है इस अवसर पर रीना अतुल कुमार कविता, पलक रायकवार, रिंकल देवलिया सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त सक्रिय स्वयंसेवक उपस्थित रहे।