छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू का 86 वां अवतरण दिवस “विश्व सेवा दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है। गत एक पखवाड़े से श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान जिले भर में जगह-जगह सत्संग आयोजन , भण्डारे आदि सम्पन्न हो रहें हैं , जिसमें हजारों लोग लाभांवित हो रहें हैं। साधकों ने जिला चिकित्सालय के मरीजों को फल एवं सत्साहित्य भेंट कर उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना की। वृद्ध आश्रम में भी बुजुर्गों को फल भेंट किये। वहीं आम राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने हेतु छाछ का वितरण किया गया । आज खजरी आश्रम में अवतरण दिवस के निमित साध्वी प्रतिमा बहन का सत्संग आयोजन किया जा रहा है । समय: 12 बजे। गरीब जरूरतमंद परिवार वालों को वस्त्र , आम लोगों के लिए भोजन व्यवस्था एवं शाम को 6 बजे विशाल संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया है जो गुरुकुल से प्रारंभ होकर नगर भृमण कर सम्पूर्ण वातावरण को हरिमय बनाएगी। इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन ,खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , गुरुकुल प्रबंधक सुशील सिंह परिहार , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , विशाल चवुत्रे , सुजीत सूर्यवंशी , विलास घोंगे , सुभाष इंग्ले , विनय ठाकुर , महिला समिति से सुमन दोईफोड़े , विमल शेरके , डॉ. मीरा पराडकर , छाया सूर्यवंशी , ग्रीष्मा चवुत्रे , करुणेश पाल , शकुन्तला कराडे ,योगिता पराडकर , वनिता सनोडिया , निर्मिला पटेल
आदि ने अपनी-अपनी सेवाएं दी।