आज अंबाला छावनी मैं सुभाष पार्क के नजदीक योगशाला मे आयुर्वेदिक opd का शुभारंभ का उद्घाटन योगा फेडरेशन अंबाला के प्रधान राजिंदर विज ने किया l
इस मौके पर प्रधान राजिंदर विज ने बताया कि योगशाला में रोजाना लगभग 1000 व्यक्ति रोज योगा का लाभ उठाने आते हैं और उन्हीं लोगों की भारी मांग के ऊपर मैंने अंबाला के जिला आयुर्वेदिक अफसर को लिखित पत्राचार किया था कि योगशाला में एक डिस्पेंसरी खोलने का निवेदन किया था जिसे स्वीकार करते हुए आज डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया गया है।
इस डिस्पेंसरी के यहां खुलने से योगशाला में आने वाले लोगों एवं साथ लगती कॉलोनियों के निवासियों को बहुत फायदा पहुंचेगा।
योगा प्रधान ने अपने संबोधन में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का भी धन्यवाद किया जिनके प्रयासों से आज प्रदेश विख्यात योगशाला के साथ-साथ डिस्पेंसरी का यहां पर शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा योगा फेडरेशन मंत्री जी को मिलकर यह अनुरोध भी कर चुकी है कि वह योगशाला के साथ साथ एक प्राकृतिक हस्पताल भी बनवाएं अभी आयुष विभाग की सब सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध हो सके।
इस मौके पर मौजूद जिला आयुर्वेदिक ऑफिसर शशिकांत शर्मा ने बताया कि देश में मनाए जा रहे 75वें आजादी महोत्सव एवं हरियाणा के गृह एवं आयुष मंत्री अनिल विज के प्रयास और आदेशों पर इस वक्त अंबाला जिले में 3 पंचकर्म सेंटर और 31 आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चल रही है और वहां पर आयुर्वेदिक कैंप लगाए जा रहे हैं और जल्दी अंबाला जिले में 14 और नए योग क्लासेज खोली जाएंगी।
योगा फेडरेशन के प्रधान रजिंदर विज की डिमांड पर आज योगशाला अंबाला में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की ओपीडी का आज से शुभारंभ किया गया है यह डिस्पेंसरी हफ्ते में 2 दिन लगाई जाया करेगी जो कि सोमवार और वीरवार होगी यह डिस्पेंसरी सुबह 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक खुली रहेगी और 3 दिन के लिए दवाइयां भी मरीजों को निशुल्क दी जाएंगी
इस मौके पर आयुष विभाग के अधिकारी योगा फेडरेशन के पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे l