अम्बाला
बाल मजदूरी एक कानूनी अपराध है। इसी मध्यनजर आज वूमैन सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज पुराना बकरा मार्किट में दुकानदारों को जागरूक किया गया। जिसमें सोसायटी अध्यक्षा व बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की बे्रण्ड अम्बेस्डर वीना ढल ने दुकानदारों को जागरूक करते हुए कहा कि आज भी कई कोठियों, दुकानों व फैक्ट्रियों में छोटे बच्चों से काम करवाया जाता है। जो बहुत गलत बात है। इससे छोटे बच्चे का बचपन छिन जाता है व अपना शारीरिक व मानसिक विकास नहीं कर पाता। जो उम्र उसकी पढ़ लिखकर अपना विकास करने की है वह उसकी मजदूरी व काम के बोझ में निकल जाती है। हम सबको यह ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने आसपास ऐसा न होने दें क्योंकि पैसे के लालच में आकर भी कई मां-बाप अपने बच्चों को कोठियों व रेहड़ी वालों के पास काम के लिए भेज देते हैं। बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए यह आवश्यक है कि उसे एक अच्छा माहौल मिले। अगर आपको लगे कि कहीं बाल मजदूरी हो रही है तो चाईल्ड हैल्प लाईन नम्बर 1098 या नजदीक पुलिस प्रशासन को इसकी खबर दें। अपनी सर्तकता से ही हम बच्चे का बचपन बचा सकते हैं। इस मौके पर दुकानदार, लवप्रीत सिंह, सिंकन्दर लाल, लखविन्द्र सिंह, सुभाष, राकेश बत्तरा, अशोक कुमार व बलजिन्द्र तथा छोटू तथा सोसायटी सदस्य मैडल सरला सैनी, कमल सूद, विपिन नागपाल आदि मौजूद रहे।