गुरसराय, झांसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-संपूर्ण भारतवर्ष में बापू जी की साधकों द्वारा चलाए जा रहे बाल संस्कार केंद्रों में बच्चे भारत को विश्व गुरु बनाने एवं विश्व का मार्गदर्शन करने हेतु तैयार हो रहे हैं। केंद्र में नियमित रूप से बच्चे ध्यान योग प्राणायाम आसन महापुरुषों की कथाओं के माध्यम से तथा शास्त्रों द्वारा प्रेरणा ले रहे हैं।केंद्र संचालक डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पूज्य बापू जी की प्रेरणा से भारत भर में हजारों बाल संस्कार केंद्र चलाए जा रहे हैं। इन बाल संस्कार केंद्रों में भावी भारत के भविष्य का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि आश्रम में सत साहित्य जैसे हे वीर आगे बढ़ो, बाल संस्कार , संस्कार सिंचन, मन को सीख तू, गुलाब होकर महक इत्यादि साहित्य बच्चों के लिए अमृततुल्य है सभी को बच्चों को सत साहित्य आवश्यक पढ़ना चाहिए।