छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- शक्ति ट्रस्ट एवं सँस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा जिले भर में हजारों बाल संस्कार केंद्र अनवरत जारी हैं। यह बाल संस्कार केंद्र जिले के 1962 गाँवों के अलावा सभी तहसील और विकासखण्ड स्तर पर संचालित हैं। प्रत्येक गांव के सभी वार्ड में जगह-जगह पर संचालित हैं। जिले भर में इनकी संख्या लगभग 3200 है । यह केंद्र सप्ताह में एक दिन बच्चों की सुविधा अनुसार लगाए जातें हैं। इन केन्दों पर 5 वर्ष से लेकर 14 वर्ष की उम्र के बच्चों की अधिकता रहती है। इन केन्दों पर बच्चों को योग , ध्यान , आसन , सूर्य नमस्कार , देशभक्ति , एवं सनातन संस्कृति की महत्ता की शिक्षा दी जाती है। इस प्रकार यह सेवा देश के 650 जिला केन्द्रों पर की जाती है। सन 2013 में इनकी संख्या 18000 हजार थीं ; अब 22000 से अधिक है ये मुख्य केंद्र हैं तथा देशभर में 3 लाख से अधिक इनके उपकेंद्र संचालित हैं। श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों का योगदान सराहनीय है । इन केन्दों पर सभी जाति एवं सम्प्रदाय के बच्चे आतें हैं। बच्चों को स्वस्थ एवं प्रसन्न रखने के साथ- साथ पढ़ाई में कैसे अच्छे अंक अर्जित करें एवं देशभक्ति के दैवीय गुणों का विकास हो इन बातों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस दैवीय कार्य में खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , अरुण अग्रवाल , सुखदेव मानकर , राजकुमार साहू , पूनम मक्कड़ , कंचन बहन , रीना बहन , श्रद्धा बहन , प्रियंका बहन , आदि अपनी- अपनी सेवाएं दे रहें हैं ।