बालोतरा: (चेतन शर्मा) बाड़मेर जिले का बालोतरा यूं तो बहुत से कारणों से मशहूर है पर अब नगरपरिषद की मेहरबानी से यहां की टूटी सड़कें और बेपरवाह परिषद के लिए भी दूर दूर तक प्रसिद्ध हो रहा है। सुनने में तो बड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है। बालोतरा के छत्रियों का मोर्चा पर सड़क की हालत बदतर है। गौरतलब है कि छत्रियों का मोर्चा चौराहे और चौराहे से लेकर बाईपास रोड़ पर सड़क की हालत बद से भी बदतर है और यह हालत कुछ दिनों से नहीं बल्कि लगभग दो वर्ष से भी अधिक समय से है। यह मार्ग बड़े वाहनों ट्रकों आदि के गुजरने का मुख्य मार्ग है ट्रक लेकर दूर दराज से आये लोग जो केवल शहर के इस कोने से होकर ही आगे हाई वे पर चले जाते हैं इस इतनी सी झलक में ही उन्हे शहर की दुर्दशा नजर आ जाती है तो निःसंदेह दूर दूर इस शहर की भयंकर टूटी सड़कों की छवि की चर्चा जरूर होती होगी और इस चर्चा के लिए उत्तरदायी विभाग को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। आपकों बता दें बालोतरा के स्थानीय लोगों के लिए जसाले व हाउसिंग बोर्ड की ओर जाने के लिए भी यह मुख्य मार्ग है ंऐसे में प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्थानीय लोग भी वाहन के माध्यम से इस मार्ग से गुजरते है और इस जर्जर हालत से पीड़ीत हैं पर कई बार शिकायत के बावजूद इस मामलें में कोई सुनवाई नहीं हो रही है।