सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों बालोतरा में 126 गायों की मौत को लेकर रालोपा के बालोतरा अध्यक्ष थानसिंह डोली ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि सुनवाई नहीं तो आंदोलन किया जायेगा। बालोतरा आरएलपी अध्यक्ष थान सिंह डोली ने आगामी 25 तारीख को अपने समर्थकों के साथ आंदोलन देने की चेतावनी भी दे डाली, डोली ने कहा कि गाय हमारी माता है और मां की हत्या हो जाए और संतान चुप बैठे वैसी संतानों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए
डोली ने कहा कि राजस्थान की धरती हमेशा गौ माता की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाली भूमि मानी जाती है समय-समय पर लोक देवता पाबूजी राठौड़ वीर तेजाजी महाराज और और कई ऐसे योद्धा हुए हैं जो गौ माता के रक्षा के लिए बलिदान दिया है, वहीं धर्म नगरी बालोतरा की भूमि को कलंकित करने वाले इन पापियों के खिलाफ बिना राजनीति के सभी गौ भक्तों को एक जाजम पर आकर कठोर से कठोर सजा कैसे मिले इसे हेतु लड़ना है