बाड़मेर जिले के बालोतरा मंे टैªफिक को लेकर आमजन की जागरूकता में भारी कमी है लोगों में ट्रैुिफक नियमों की जानकारी का भारी अभाव है और इसका बड़ा कारण की जनता नियम समझना और नियमांे में चलना ही नहीं चाहती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है जिसे इन दिनों ट्रैफिक पुलिस बखूबी निभाती नजर आ रही है।
इन दिनों बालोतरा ट्रैफिक पुलिस महिला कॉलेज के सामने, प्रथम रेल्वे अंडर पास के बाहर प्रतिदिन पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति समझााने के साथ साथ चालानी कार्यवाही भी निरन्तर कर रही है। ट्रैफिक पुलिस की इस सख्ती से आमजन में थोड़ा सुधार भी कहीं ना कहीं नजर आ रहा है हालांकी इस शहर की व्यवस्था में और जनता में नियमों के प्रति मानसिकता सुधारने के लिए इस कार्यवाही का सतत लम्बे समय तक चलाने की आवश्यकता है।