गुरसराय,झांसी(डा पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जे. एन. महाविद्यालय में संचालित बाल संस्कार केंद्र के बच्चों ने आज सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की दृढ़ता साहस और राष्ट्रभक्ति की भावना को वीडियो सत्संग में बापू जी के श्री वचनों के माध्यम से जाना और समझा पूज्य बापूजी ने बताया कि भारतीयों को ब्लैक मंकी कहने पर सुभाष चंद्र बोस ने साहस और दृढ़ता का परिचय देते हुए अंग्रेज प्रोफेसर को गाल में तमाचा जड़ दिया था।साथ ही प्रश्नोत्तरी भी की गई जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया बाल संस्कार कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य हेतु खेल खिलाये गए तथा सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया मंत्रोच्चार के साथ सूर्य नमस्कार करते हुए बच्चों ने जाना कि सूर्य नमस्कार के अंतर्गत होने वाले आसनों के क्या-क्या फायदे होते हैं। बाल संस्कार के विजेता विद्यार्थी हर्ष हिमांशु सूरज को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर लगभग 2 दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने योगिक युक्तियों को सीखा कार्यक्रम के अंत मैं सभी बच्चों ने देव मानव हास्य व आरती की तत्पश्चात प्रसाद ग्रहण कर सभी बच्चे प्रसन्न मुख होकर अपने-अपने घर गए। केंद्र संचालक डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बापू जी की पावन प्रेरणा से प्रति सप्ताह चलने वाले इस बाल संस्कार केंद्र में बच्चे योग व उच्च संस्कार तथा यौवन सुरक्षा ब्रम्हचर्य के सूत्रों को जानकर अपने जीवन को उन्नति के मार्ग पर ले जा रहे हैं।