छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से लिंगा आश्रम में प्रतिमाह आमवस्या को सत्संग भण्डारे का आयोजन किया जाता है । लिंगा आश्रम के आसपास के गरीब जरूरतमंदों को एकत्रित कर उन्हें जरूरत की सामग्री और राशन भेंट किया जाता है । श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में यह आयोजन सम्पन्न होतें हैं। आश्रम द्वारा लगभग 500 सौ अति गरीब परिवार के राशन कार्ड भी बनाये गए हैं। पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए इस माह आश्रम में भण्डारे के आयोजन की जगह जरूरतमंद परिवारों के गांव गांव जाकर जरूरतमंदों को राशन सामग्री भेंट की। ग्राम खुनाझिर और ग्राम बिसापुर के आसपास के गरीबों को राशन सामग्री भेंट की । इस आयोजन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम से दूर रखा गया ताकि चुनाव आचार संहिता का पालन हो सके । इस आयोजन में लगभग 8 हजार से अधिक गरीबों के लाभांवित होने की खबर है । सभी को बरसात में सुरक्षित रहने के लिए छतरी ओर रेनकोट भी भेंट किये। कार्यक्रम में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , संजू कराडे , दामोदर इंग्ले , हितेश इंग्ले , आशा ताई , लता ताई , सुभाष इंग्ले , अशोक कराडे , महिला समिति से सुमन दोईफोड़े , डॉ. मीरा पराडकर , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल , शकुंतला कराडे , योगिता पराडकर ,निर्मिला पटेल , आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।