छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से लिंगा आश्रम में प्रति माह अमावस्या को भण्डारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें आज आश्रम के आसपास के ग्रामों के हजारों जरूरतमंदों को राशन , कपड़े और जरूरत की सामग्री भेंट की गई । यह सेवा श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में प्रति माह सम्पन्न होती है। आश्रम द्वारा आसपास के ग्रामो के लगभग 500 जरूरतमंद परिवारों के विधिवत राशन कार्ड बनाये गए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्व नाथ ऑक्टे-जिला पंचायत सदस्य मनोज वानखेड़े मुख्य रूप सेउपस्थित हुए । आश्रम में सुबह से ही साधक भक्तों का तांता लगा रहा । साध्वी रेखा बहन का सत्संग भी सम्पन्न हुआ। साध्वी बहन ने सभी को श्राद्ध की महिमा से आवगत कराया । सभी श्रद्धालु भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में लगभग 8 हजार से अधिक लोग लाभांवित हुए । इस दैवीय कार्य में खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , दामोदर इंग्ले , रितेश इंग्ले , अशोक कराडे ,सुजीत सूर्यवंशी , सुभाष इंग्ले , महिला समिति से सुमन दोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , आशा इंग्ले , विमल शेरके , आदि ने अपनी- अपनी सेवाएं दीं।