छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- आज आश्रम में नवनिर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न हुआ जिसमें नगरसेवक माननीय श्री राकेश कोथे जी, बजाज कॉलोनी के पूर्व पार्षद श्रीमती नेहा नायक, संत श्री आशारामजी आश्रम एवं गुरुकुल समिति अध्यक्ष श्री शंकरलाल अग्रवाल एवं संत श्री आशारामजी आश्रम के संचालक श्री पंकज भाई, गुरुकुल संचालिका नीता बहन ,समिति के कोषाध्यक्ष श्री संतोष डोडानी, गुरुकुल समिति सचिव श्री प्रदीप चामट, श्री गोपी वृंदानी, प्रह्लाद वरन्दानी,श्री प्रताप गोपलानी के द्वारा आश्रम के सामने हरिओम मार्ग के सड़क निर्माण कार्य से पूर्व भूमि पूजन का कार्यक्रम आज संपन्न हुआ । पूजन के पश्चात उपस्थित सभी जनों को प्रसाद वितरण किया गया एवं जन कल्याण के लिए प्रार्थना की गई।